आईपीएल में अनुभव के लिए खेलूंगा, पैसों के लिए नहीं : बाउल्ट
बेंगलुरु | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले न्यूजीलैंड के सबसे महंगे क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैंट बाउल्ट का कहना है कि वह आईपीएल में पैसों के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में सोमवार को हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाउल्ट को पांच करोड़ रुपये (750,000 डॉलर) की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये लगाई गई थी।
आईपीएल के इतिहास में बाउल्ट न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2015 की नीलामी में ब्रेंडन मैक्लम को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। बाउल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अपने अब तक के करियर में खेले गए 14 टी-20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। आईपीएल नीलामी के बारे में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने कहा, “इतनी बड़ी बोली लगना अविश्वसनीय है। यह हैरान कर देने वाली बात है कि मैंने टी-20 प्रारूप में अधिक मैच नहीं खेले हैं और उसके बावजूद मुझ पर इतना पैसा लगा।”
बाउल्ट ने कहा, “मैं आईपीएल में पैसों के लिए नहीं जा रहा हूं। हजारों लोगों के सामने खेलने का अनुभव अधिक उत्साहित करेगा। मैं अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपने खेल में विकास करने के अनुभव के लिए इस लीग में खेलूंगा।”