खेल

आईपीएल-10 में नहीं खेलेंगे स्टार्क

PERTH, AUSTRALIA - MARCH 03: Mitchell Starc of Australia holds up a cricket ball during an Australian nets session at WACA on March 3, 2015 in Perth, Australia.  (Photo by Paul Kane/Getty Images)

बेंगलुरू | आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेलेंगे। रविवार को इसकी घोषणा की गई। स्टार्क ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ जारी लंबे सत्र के बाद स्वयं को आराम देने के लिए यह फैसला लिया है। इस फैसले के साथ ही आस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय गेंदबाज स्टार्क उन पांच करोड़ रुपयों को भी गंवा रहे हैं, जिसके लिए वह आईपीएल के आगामी संस्करण में बेंगलोर की टीम से खेलने वाले थे।
स्टार्क चोटिल होने के कारण आईपीएल के नौवें संस्करण में भी नहीं खेल पाए थे। एक बयान में कहा गया कि आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और स्टार्क ने अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी को समाप्त करने का फैसला लिया है।बयान में कहा गया कि आस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने ‘आईपीएल प्लेयर’ नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलोर टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की है।
आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। बेंगलोर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 17.825 करोड़ की राशि होगी। आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close