बुंदेलखंड में खनिज की लूट पर अखिलेश चुप क्यों : उमा भारती
लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बुंदेलखंड में खनिज की लूट का आरोप लगाते हुए उनसे अपने ‘आज का सवाल’ के तहत यह सवाल पूछा है कि आखिर बुंदेलखंड में खनिज की लूट पर आप चुप क्यों रहे? उमा ने कहा कि बुंदेलखंड से खनिज माफियाओं ने पिछले पांच वर्षो में लगभग चार लाख करोड़ रुपये के खनिज की लूट की। ऐसे में बुंदेलखंड की जनता बदहाल रही। लेकिन मुख्यमंत्री चुप रहे आखिर क्यों?
उन्होंने कहा, “आपकी सरकार केवल खनिज राजस्व से प्राप्त होने वाले राजस्व को ही बुंदेलखंड की खुशहाली के लिए खर्च कर देती तो बुंदेलखंड बदहाली से उबर जाता, लेकिन खनिज राजस्व खनिज माफियाओं की तिजोरी में जाता रहा और आप मौन रहे, बुंदेलखंड की जनता बदहाल रही।”
उमा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश को इसका जवाब देना चाहिए।