मनोरंजन

युवाओं को आपातकाल की जानकारी देगी ‘इंदु सरकार’

madhur-620x400

कोलकाता | हाल ही में आपातकाल पर आधारित फिल्म ‘इंदु सरकार’ की शूटिंग पूरी कर चुके राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर का मानना है कि युवा पीढ़ी को 1970 के दशक में 21 महीनों तक चले उथल-पुथल भरे माहौल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। भंडारकर ने यहां मीडिया से कहा, “आपातकाल एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में आज की पीढ़ी नहीं जानती है और उन्हें इस बारे में पता होना चाहिए। आज की पीढ़ी को पता होना चाहिए कि वास्तव में उस समय क्या हुआ था, किस तरह से चीजों को दबा दिया गया और नागरिक अधिकारों का हनन किया गया। इस कहानी को आज की पीढ़ी को बताना चाहिए।”
कीर्ति कुल्हरी और बंगाली अभिनेता तोता रॉय चौधरी अभिनीत फिल्म में एक हकलाने वाली कवयित्री की कहानी को दर्शाया गया है, जो आपातकाल (1975-77) के दौरान व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह करती है। भंडारकर ने कहा कि 41 दिनों में फिल्म की शूटिंग करने के दौरान उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया।
यह पूछे जाने पर कि क्या इस फिल्म से राजनीतिक विरोध या प्रतिक्रिया उभर सकती है? फिल्मकार ने कहा कि प्रतिक्रिया जानने के लिए फिल्म के ट्रेलर ेकी रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close