शेयर बाजार में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव
मुंबई | इस हफ्ते शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। इस हफ्ते मुख्य रूप से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) व घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल, कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर बनी रहेगी। इस सप्ताह ट्रेडर वायदा और विकल्प (एफ एंड ओ) कारोबार में फरवरी 2017 सीरीज से मार्च 2017 सीरीज में अपनी पोजिशन लेंगे, क्योंकि फरवरी 2017 सीरीज 23 फरवरी को समाप्त हो रही है।
वहीं, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। निवेशकों की नजर विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी, जिनमें अंबुजा सीमेंट की दिसम्बर तिमाही के नतीजे सोमवार को, कैस्ट्रॉल इंडिया के नतीजे मंगलवार को आएंगे।
वैश्विक आर्थिक जगत में यूरोजोन के फरवरी 2017 के प्रारंभिक मार्किट पीएमआई समग्र आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। इसी दिन अमेरिकी प्रारंभिक मार्किट पीएमआई समग्र आंकड़े भी जारी होंगे। अमेरिका में इस हफ्ते की शुरुआती बेरोजगारी दावे की अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है। जापान की फरवरी 2017 के प्रारंभिक उत्पादन पीएमआई आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे।