सुरक्षा के साथ पर्यावरण में पुलिस की भूमिका
उत्तराखण्ड । आज पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण व सुरक्षा में पुलिस की भूमिका के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्री अनिल जोशी पर्यावरण विद्, श्री जयराम प्रमुख वन संरक्षक, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, श्री दीपम सेठ, के साथ तमाम पुलिस अधिकारी लोग मौजूद रहें। देहरादून एवं जनपद देहरादून के पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
डा अनिल जोशी द्वारा पर्यावरण संरक्षण मे पुलिस के योगदान की सार्थकता एवं प्रभाव पर बल देते हुये पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का प्रभावी अनुपालन की आवश्यकता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा एक प्रस्तुतिकरण किया गया।
उन्होने कहा कि पुलिस सडक़ पर ड्यूटी करते समय स्वयं भी प्रदूषण से प्रभावित होती है अत: डयूटी के दौरान जन-सामान्य को प्रदूषण के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण के योगदान किए जाने हेतु प्रोत्साहित कर अपनी भूमिका का निर्वह्न कर सकते हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड हमेशा से पर्यावरण के क्षेत्र में हमेंशा इतिहासिक योगदान रखा है। चिपकों आंदोलन इसी धरती की देन है, जो अन्य राज्यों के लिए भी मिशाल शाबित हुआ।