व्यापार

प्रतिस्पर्धा में हवाई किराया 30 फीसदी घटा : मंत्री

jetairways630

पणजी | केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा वाणिज्यिक विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित कराने के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक गिरावट के कारण हवाई किराए में 30 फीसदी तक गिरावट आई है। नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा, “अगर हम पूरे देश में देखें, तो औसत हवाई किराए में 30 फीसदी तक की गिरावट आई है। हालांकि इसमें कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की प्रमुख भूमिका है, लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण भी कीमतें गिरी हैं, जिसमें मंत्रालय की बड़ी भूमिका है।”
राजू ने कहा, “जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मंत्रालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का लाभ यात्रियों को मिलता है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले दो सालों में औसत विमान किराए में 30 फीसदी की गिरावट आई है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close