Main Slide
एम.के.स्टालिन राज्यपाल से करेगी शिकायत
चेन्नई | द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने कहा कि वह तमिलनाडु के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव से मिलकर विधानसभा में हुए घटनाक्रम की शिकायत करेंगे। स्टालिन ने विधानसभा से उन्हें और उनके विधायकों को निकाले जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ई.के.पलनीस्वामी के विश्वास मत के लिए पार्टी ने गुप्त मतदान की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा को एक सप्ताह तक स्थगित करने की मांग की थी, ताकि विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर विश्वास मत पर वोट करने से पहले लोगों की राय जान सकें।
डीएमके नेता ने कहा कि वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए विधानसभा के भीतर धरने पर बैठे।
स्टालिन ने आरोप लगाया कि उन्हें मार्शलों ने जबरन सदन से बाहर निकाल दिया और इस दौरान उनकी कमीज भी फट गई।