Main Slideराष्ट्रीय
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव
चेन्नई | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। पलनीस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पेश करते ही सदन में गर्मागर्म बहस शुरू हो गई। विपक्ष के नेता एम.के. स्टालिन ने विधानसभा अध्यक्ष से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक एस. सेम्मालाई को बोलने की अनुमति देने के लिए कहा।
सेम्मालाई एआईएडीएमके में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खेमे के विधायक हैं। सेम्मालाई को एआईएडीएमके प्रेजिडियम चैयरमैन ई. मधुसूदनन ने मुख्य सचेतक नियुक्त किया था।वह खुद भी पन्नीरसेल्वम गुट के नेता हैं। विपक्षी डीएमके, कांग्रेस तथा पन्नीरसेल्वम गुट गुप्त मतदान की मांग कर रहे हैं।