अन्तर्राष्ट्रीय
यूनीसेफ ने सूडान के बच्चों के लिए 11 करोड़ डॉलर जुटाना शुरू किया
खारतूम । संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल कोष (यूनीसेफ) के सूडान स्थित कार्यालय ने सूडान के बच्चों के लिए मानवीय जरूरतें पूरी करने के मकसद से 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने का अभियान शुरू किया। सूडान में कार्यरत यूनीसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने बुधवार को एक बयान में कहा, “यह अभियान बच्चों के लिए यूनीसेफ के मानवीय कार्यो का हिस्सा है, जिसका मकसद संसाधनों को जुटाना और दुनिया भर में बच्चों की दुर्दशा की ओर ध्यान दिलाना है।”
उन्होंने कहा कि सूडान में यूनीसेफ देशभर के 20 लाख से ज्यादा बच्चों तक पहुंच बनाने और सहायता प्रदान करने की योजना बना रहा है। बयान में कहा गया कि सूडान में लगभग 13 प्रतिशत अफ्रीकी बच्चे गंभीर रूप से अत्यधिक कुपोषण के शिकार हैं।