हाफिज सईद ने यात्रा प्रतिबंध हटाने की मांग की
इस्लामाबाद | जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख तथा साल 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिद सईद ने पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि उसे विदेश जाने की मंजूरी दी जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से देश छोड़ने से रोकने वाली सूची से अपना नाम हटाने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि न तो उससे सुरक्षा को कोई खतरा है और न ही उसका संगठन किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल रहा है।
देश के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान को भेजे एक पत्र में उसने कहा, “बीते 30 जनवरी को 38 लोगों को देश छोड़ने से रोकने वाली सूची में शामिल किया गया था, जिसे जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए।” सरकार ने शांति व सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में शामिल होने को लेकर सईद तथा चार अन्य नेताओं को 90 दिनों के लिए नजरबंद कर दिया है।
यह तर्क देते हुए कि न्यायालय में कोई सबूत पेश नहीं किया गया, सईद ने कहा, “जमात-उद-दावा पाकिस्तान में किसी भी आतंकवादी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है और संगठन के खिलाफ आतंकवाद या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित कोई आरोप नहीं लगा है।”