अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार ने बांग्लादेश से सटा सीमा द्वार खोला

burmaforeigntrade-maesaitarchileikcrossing_10487

यांगून | म्यांमार ने बांग्लादेश की सीमा से सटा द्वार खोल दिया है। इसे 2016 में तीन सीमा चौकियों पर हुए हमले के बाद बंद कर दिया था। क्षेत्र में शांति व स्थिरता की बहाली के लिए म्यांमार ने बांग्लादेश के साथ बातचीत के बाद सीमा द्वार (नंबर एक) को राखिने के मौंगतॉ में प्रवेश करने और प्रस्थान के लिए खोल दिया।  गौरतलब है कि नौ अक्टूबर 2016 को हथियारबंद लोगों ने मौंगतॉ की तीन सीमा चौकियों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश से लगे सभी सीमा द्वारों को चार महीने के लिए बंद कर दिया था। इस फैसले से व्यापारियों को वित्तीय कठिनाइयां हो रही थी।
प्रथम उपराष्ट्रपति यू मिन्त स्वे के नेतृत्व में एक दिसंबर 2016 को गठित राखिने हिंसा जांच आयोग इन हमलों की जांच कर रही हैं।
बंदूकधारियों ने मौंगतॉ में कईकानपइ चौकी, बुथेदौंग में कोटांकौक और नागाखुया कार्यालय पर हमला किया था। हमले में पांच जवानों और आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। ताजा घटनाक्रम में म्यांमार के सित्तवे जिला न्यायालय ने 14 हमलावरों में से एक को मौत की सजा सुनाई है जबकि 13 अन्य आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close