Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान शांति पूर्वक जारी

vote_146182126832_650x425_042816105835

देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा की 69 सीटों पर आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। इस विधानसभा चुनाव में 75,13,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।  निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक उम्मीदवार के निधन के कारण कर्णप्रयाग में मतदान स्थगित कर दिया गया है। इस सीट पर अब नौ मार्च को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूरी ने बताया कि राज्य में 10,685 मतदान केंद्र हैं। देहरादून में सर्वाधिक 1,725 मतदान केंद्र हैं जबकि रुद्रप्रयाग में सबसे कम सिर्फ 312 मतदान केंद्र हैं। कुल 1,409 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील सूची में डाला गया है, जबकि 1,424 को संवेदनशील माना गया है।
मतदान प्रकिया की 221 स्थानों पर वीडियोग्राफी हो रही है, जबकि 197 स्थानों पर वेबकास्टिंग के साथ 2,012 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की फोटोग्राफी की जा रही है।
सर्वाधिक ऊंचा मतदान केंद्र यमुनोत्री है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 9,800 फीट है। 1,285 मतदन केंद्रों पर सीआरपीएफ की तैनाती के साथ सभी मतदान केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close