Main Slideराष्ट्रीय

मप्र में जेल ब्रेक की कोशिश पर गोली मारने के आदेश

M_Id_410946_India

मुरैना | मध्यप्रदेश में बढ़ती जेल ब्रेक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से जेल विभाग ने भागने की कोशिश करने वाले कैदियों को गोली मारने के आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी अतिक्ति पुलिस महानिदेशक जेल (एडीजी) गाजीराम मीणा ने दी। मीणा ने चर्चा करते हुए कहा, “जो भी कैदी जेल से फरार होने के लिए दरवाजा तोड़ते हुए, दीवार में छेद करते और दीवार फांदने की कोशिश करते पाया जाएगा, उसे जेल सुरक्षाकर्मी गोली मार देंगे, इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि इस आदेश के बाद जेल के अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जेल ब्रेक करते कैदियों को गोली मारने का निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। इस आदेश पर प्रभावी तौर पर अमल किया जाएगा।  वहीं मीणा ने मुरैना जेल से दो कैदियों के फरार होने के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कराने का ऐलान किया।
मुरैना जेल से सोमवार की दोपहर को दो कैदी अनिल राठौर और ओम प्रकाश जाटव के दीवार में सुराख कर भागने में सफल हुए थे। इस मामले में जेलर व चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। जेल का मुआयना करने पहुंचे मीणा ने दो कैदियों के फरार होने के मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि एसआईटी में तीन सदस्य होंगे, जिसमें ग्वालियर केंद्रीय जेल के अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, उज्जैन जेल के अधीक्षक सुनील शर्मा और क्षेत्रीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) प्रदीप सिंह तोमर होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close