तकनीकीव्यापार

भारत में बी2एक्स नूबिया की कस्टमर केयर पार्टनर

z11-smartphone

नई दिल्ली | चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया टेक्नोलॉजी ने भारतीय बाजार के लिए बी2एक्स को अपना कस्टमर केयर पार्टनर चुना है। कंपनी ने यह जानकारी दी। बी2एक्स एक प्रौद्योगिकी प्रदाता कंपनी है, जो मोबाइल उपकरणों तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए ग्राहक सेवा प्रदान करती है। यह स्मार्टबार के व्यापक नेटवर्क का संचालन करती है, जो एक वॉक इन सर्विस सेंटर है। नूबिया के ग्राहक सेवा प्रमुख यिंग देंग ने एक बयान में कहा, “भारत में बी2एक्स की साझेदारी के साथ हमें विश्वास है कि चीन में बेहतरीन सेवा प्रदान कर रही नूबिया सेवा भारत में ऐसा कर पाएगी।”
देंग ने कहा, “निकट भविष्य में हम भारत में नूबिया के लिए कई अनोखी व विशेष सेवाएं प्रदान करने जा रहे हैं।  कंपनी ने हाल में भारत में अपना महत्वाकांक्षी नया जेड11 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, छह जीबी रैम, 64 जीबी की हार्ड डिस्क, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सोनी आईएमएक्स298 सेंसर लगा है।
बी2एक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैक्स ग्रैबमेयर ने कहा, “नूबिया जैसी अभिनव स्मार्टफोन कंपनी के साथ करार करना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है और भारत में हम इसे बेहतरीन ग्राहक सेवा प्रदान करेंगे।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close