शत-प्रतिशत मतदान वाले बूथों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 49वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान होगा, उनको राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, “पंडित दीनदयाल उपाध्याय सज्जनता की प्रतिमूर्ति थे। उन्हें भारतीय परंपरा के प्रतीक एवं राष्ट्रवादी विचारों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने भारत की राजनीति को नई दिशा देकर देश को स्पष्ट विचार और शुद्ध आचार दिया। वे एकात्मता के विचार पर बल देते थे, इसलिए उन्होंने एकात्म मानववाद का संदेश दिया।”
राज्यपाल ने कहा कि राजनीति के प्रति पंडित दीनदयाल का मत था कि राजनीति का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास यानी अंत्योदय होना चाहिए। उन्होंने अपने व्यवहार और आचार से लोगों के सामने आदर्श प्रस्तुत किया। नाईक ने कहा, “पंडित दीनदयाल कहते थे कि मतदान केवल कागज की पर्ची पर मोहर लगाना नहीं, बल्कि लोकाज्ञा है। सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए, ताकि योग्य प्रतिनिधि एवं योग्य सरकार चुनी जा सके ।”
राज्यपाल ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रदेश में लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ था। गत सप्ताह विधानसभा चुनाव में गोवा में 83 प्रतिशत और पंजाब में 79 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्यपाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश में इससे भी ज्यादा मतदान हो। मतदान शांतिपूर्ण एवं आचार संहिता के निर्धारित नियमों के अनुसार होना चाहिए। जिन मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत मतदान होगा, उनको हम राजभवन में सम्मानित करेंगे।”