परिषद चुनावों में भाजपा की जीत शुभ संकेत : मौर्य
कानपुर । उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की तीन सीटों पर जीत से गदगद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी की जीत की शुरुआत हो गई है। यह पार्टी के लिए शुभ संकेत है। कानपुर में पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा कि स्नातक एमएलसी की गोरखपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भारी बढ़त से जीत गए हैं। मेरठ व कानपुर सीट पर भी पार्टी प्रत्याशियों ने भारी जीत दर्ज की है।
मौर्य ने कहा, “इन सीटों पर पिछली बार हमारे प्रत्याशी कम वोटों से जीते थे, पर इस बार विपक्षी धूल भी नहीं पा सके, जिससे उप्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर झलकने लगी है। पश्चिमी उप्र में 73 सीटों पर हो रहे मतदान में मैं देख रहा हूं कि मतदाताओं का रुझान पार्टी के प्रति जबरदस्त है।”
उन्होंने मुहावरे के जरिए अखिलेश यादव व डीजीपी जावीद अहमद को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा, पहले तो अखिलेश के समर्थक जमकर अत्याचार कर रहे हैं, उसके बाद डीजीपी जाति व धर्म के आधार पर कार्रवाई करते हैं।