Main Slideराष्ट्रीय
भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का किया सफल परीक्षण
नई दिल्ली | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इंटरसेप्शन प्रौैद्योगिकी युक्त एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम के तहत किया गया। डीआरडीओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के तहत सुबह 7.45 बजे भारत के पूर्वी समुद्र तट पर 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपनी तरफ आ रहे एक मिसाइल को इंटरसेप्टर प्रौद्योगिकी वाले इस मिसाइल ने नष्ट कर दिया। यह इंटरसेप्टर मिसाइल परमाणु आयुध ढोने में सक्षम पृथ्वी मिसाइल पर आधारित है।