फीफा रैंकिंग : अर्जेटीना शीर्ष पर कायम
मेड्रिड | अर्जेटीना ने जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अर्जेटीना कुल 1,635 अंकों के साथ नंबर एक पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर ओलम्पिक चैम्पियन ब्राजील और तीसरे स्थान पर विश्व कप विजेता जर्मनी है।
शीर्ष 10 स्थानों में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। फ्रांस की टीम एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर आ गई है। उसने कोलंबिया को सातवें स्थान पर धकेल दिया है।
इस रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस के विजेता कैमरून को हुआ है। कैमरून 29 स्थानों की छलांग के साथ 33वें स्थान पर आ गई है। वहीं उप-विजेता मिस्र ने शीर्ष-25 में जगह बनाई है। उसे 23वां स्थान हासिल हुआ है।
चौथे स्थान पर चिली है जबकि बेल्जियम को पांचवां स्थान मिला है। स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नेतृत्व वाला पुर्तगाल आठवें स्थान पर है। नौवें स्थान पर उरुग्वे और 10वें स्थान पर स्पेन है।