केरल में दूध के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर वृद्धि
तिरुवनंतपुरम | केरल में ढाई सालों बाद एक बार फिर दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी केरल कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिग फेडरेशन (मिलमा) के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। ये कीमतें शनिवार से प्रभावी होगी, उसके बाद राज्य में प्रति लीटर दूध की कीमत 39 रुपये हो जाएगी।
मिल्मा के अध्यक्ष पी. टी. गोपाला कुरुप ने कहा कि 4 रुपये में से किसानों को 3.35 रुपये मिलेंगे, जबकि बाकी की रकम सोसाइटीज और एजेंसी को कमीशन के रूप में जाएगी। कुरुप ने बताया, “पिछली बार दूध के दाम जुलाई 2014 में बढ़े थे और उसके बाद हर मोर्चे पर लागत में इजाफा हुआ है, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा दूसरा रास्ता नहीं था।”
मिल्मा ने पिछले वित्त वर्ष में राज्य में 2,859 सोसाइटीज के माध्यम से 10.77 लाख लीटर रोजाना दूध की खरीद की, जबकि इसने 12.66 लाख लीटर रोजाना दूध की बिक्री की। मिल्मा बाकी का दूध अन्य पड़ोसी राज्यों से खरीदती है।