जयललिता का निवास स्थान स्मारक बनेगा
चेन्नई | तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्य की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता का निवास स्थान ‘पोएस गार्डन’ स्मारक बनेगा। पन्नीरसेल्वम ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “जयललिता का आवास ‘पोएस गार्डन’ स्मारक के रूप में तब्दील किया जाएगा।”
दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद फिलहाल यहां ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव वी.के. शशिकला रह रही हैं, जिनके खिलाफ पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार देर रात मोर्चा खोल लिया था।
पूर्व में जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं शशिकला के लिए मुख्यमंत्री बनने की राह खोलते हुए एआईएडीएमके विधायक दल की नेता के रूप में उनका नाम प्रस्तावित करने और फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार रात यह कहते हुए बगावत कर दी कि इन सबके लिए उन पर दबाव बनाया गया था।