उप्र में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार
लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को 15 जिलों के 73 विधानसभा क्षेत्रों में होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार गुरुवार शाम तक थम जाएगा। प्रचार प्रक्रिया के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेशा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में शामली जिले की कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
इसके अलावा बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।
गाजियाबाद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान होगा। इसके साथ ही, हापुड़ की धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ़ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर भी पहले चरण का मतदान होगा।
मथुरा जिले की छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा। फिरोजाबाद की टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान होगा।
पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 जनवरी को जारी हुई थी, जबकि प्रत्याशियों ने 24 जनवरी तक अपना नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी तक पूरी हुई थी।