पश्चिम बंगाल में 30 किलोग्राम सोना लूट का आरोपी बिहार में गिरफ्तार
हाजीपुर | पश्चिम बंगाल के वारानगर थाना क्षेत्र में 30 किलोग्राम सोना लूटने के मामले में पुलिस ने बुधवार को बिहार के वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस, पटना विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और वैशाली पुलिस ने संयुक्त रूप से विदुपुर के कैलाचक गांव से विनोद राय को गिरफ्तार किया गया है। इस पर पश्चिम बंगाल के वारानगर थाना क्षेत्र से 30 किलोग्राम सोना लूटने का अरोप है।
विदुपुर के थाना प्रभारी ललन चौधरी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह यहां छिपकर रह रहा था। गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस कागजी कारवाई पूरा करने के बाद अपने साथ वारानगर ले गई।
पश्चिम बंगाल के वारानगर थाना के एक अधिकारी ने बताया, “30 दिसंबर, 2016 को 18 लोगों ने वारानगर थाने के मन्नापुरम गोल्ड लोन बैंक से 30 किलोग्राम सोने की लूट शातिराना ढंग से की थी। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर विनोद राय को गिरफ्तार किया गया है।”