Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

वैवाहिक कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता पर फेंका बम, मौत

bomb-blast-647_011716120419

बहराइच । उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के श्यामपुर नदौना गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के बीच बदमाशों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता पर बमों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पांच महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरटीआई कार्यकर्ता की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के श्यामपुर नदौना गांव में एक व्यक्ति के यहां चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता 37 वर्षीय ओमप्रकाश वर्मा शामिल था। इसी दौरान राजकुमार यादव व उसके साथी ओम प्रकाश से छात्रवृत्ति मामले में आरटीआई से मांगी गई जानकारी को लेकर विवाद होने लगा। जब तक लोग बीच-बचाव करते, हमलावरों ने ओम प्रकाश पर बमों से हमला कर दिया। कुछ हमलवरों ने गोलियां भी चलाई।
इस घटना में ओम प्रकाश, कलावती (50), संदीप (21), रेखा वर्मा(30), मनोज(25), संगीता (25), रामावती(40), पूनम (30), श्याम बिहारी (62) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि गांव में चल रहे स्कूल में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी को लेकर ओम प्रकाश ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी थी। जिससे स्कूल प्रबंधक राज कुमार यादव उससे रंजिश रख रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close