अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या हुई 12
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अब 12 हो गई है। वन्य प्राणियों की गणना (फोर फेस मॉनिटरिंग) की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कैमरे में सभी बाघों की फोटो भी कैद हुई है। हालांकि एटीआर प्रबंधन का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। फोर फेस मॉनिटरिंग नवंबर से दिसंबर तक हुई थी। इसके पहले चरण में अमले ने ट्रांजिट लाइन पर चलकर पेड़ों पर खरोंच, मल व पदचिह्न के आधार पर गणना की। इसके बाद कैमरे लगाकर टाइगर का पता लगाया गया। कैमरों में आई फोटो के आधार पर 12 टाइगर होने की पुष्टि हुई है। प्रबंधन का मानना है कि इस समय पर्याप्त कैमरे नहीं होने से कई क्षेत्रों की मॉनिटरिंग नहीं हो पाई है। आगामी दिनों में नए कैमरे लगाने की योजना है। इससे टाइगर रिजर्व के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की मॉनिटरिंग हो पाएगी।
टाइगर रिजर्व में कैमरों की कमी को देखते हुए 150 नए कैमरे खरीदने की योजना है। इसके लिए पिछले दिनों टेंडर भी मंगाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों ने टेंडर के लिए आवेदन किया था। नियम व शर्तों पर खरा नहीं उतरने के कारण एक ठेकेदार अयोग्य हो गया। दो ठेकेदारों होने पर टेंडर की प्रकिया पूरी नहीं की जा सकती, इसलिए प्रबंधन नए सिरे से टेंडर कर रहा है। इसके लिए जल्द ही आवेदन मंगाए जाएंगे।