फ्रांस, अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दोहराई
पेरिस | फ्रांस और अमेरिका ने सुरक्षा के लिए आतंकवादी खतरों के खिलाफ एकजुट रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयरॉल्ट ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ शुक्रवार को फोन पर बात की, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच के ‘ऐतिहासिक संबंधों’ के महत्व पर जोर दिया। बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ, खासतौर पर इराक और सीरिया में लड़ाई की इच्छा जाहिर की। दोनों देशों के बीच का गठबंधन सुरक्षा के क्षेत्र में और खासतौर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बेहद महत्वपूर्ण है।
बयान के मुताबिक, यह संबंध खासतौर पर मध्य पूर्व, निकट पूर्व और यूक्रेन में क्षेत्रीय संकट सुलझाने में मदद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बयान के मुताबिक, आयरॉल्ट ने टिलरसन को फ्रांस यात्रा का आमंत्रण भी दिया है।