खेल

कोच के तौर पर पदार्पण को लेकर रोमांचित हैं क्लार्क

Michael-Clarke-of-Australia-speaks3

कैनबरा | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कोच के तौर पर अपनी नई पारी को लेकर खासे रोमांचित हैं। क्लार्क 15 फरवरी को यहां श्रीलंका के साथ होने वाले टी-20 अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश के कोच होंगे। 33 साल के क्लार्क ने 2015 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह जिस टीम की कोचिंग कर रहे हैं, उसमें एडम वोग्स कप्तान हैं और साथ ही साथ इसमें जार्ज बेले, जोए बर्न्‍स, जेम्स पेटिंसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
क्लार्क ने कहा, “इस टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के साथ मैं खेला हूं। मैं इस टीम की क्षमता को जानता हूं और अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं।” आस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट और 245 एकदिवसीय मैच, 34 टी-20 मैच खेलने वाले क्लार्क मानते हैं कि उनकी टीम श्रीलंका को छकाने की क्षमता रखती है।
भारत के खिलाफ 2004 में पहला मैच खेलने वाले क्लार्क ने आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 8643 रन बनाए। उनके नाम सभी फारमेट में 36 शतक हैं और टेस्ट मैचों में 329 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close