कोल इंडिया का उत्पादन 5.5 फीसदी बढ़ा
कोलकाता | कोल इंडिया ने बताया कि कंपनी का उत्पादन जनवरी में 5.5 फीसदी बढ़कर 5.59 करोड़ टन हो गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 5.28 करोड़ टन था। हालांकि, अप्रैल 2016 से जनवरी 2017 के दौरान उत्पादन सपाट ही रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष 2016-17 के शुरुआती दस महीनों में उत्पादन मामूली रूप से 1.7 फीसदी बढ़कर 43.37 करोड़ टन रहा है। कंपनी 91 फीसदी के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रही है।
कोल इंडिया ने मौजूदा वित्त वर्ष के जनवरी में उत्पादन लक्ष्य 6.104 करोड़ टन रखा था जबकि इसने 92 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया है। इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यापार मामूली रूप से 1.3 फीसदी बढ़कर 44.31 करोड़ टन रहा।
कंपनी ने 2015-16 के दौरान 53.87 करोड़ टन कोयला उत्पादित किया था। मौजूदा वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन का लक्ष्य 59.8 करोड़ टन रखा है जो 2017-18 में 66 करोड़ टन होने की उम्मीद है।