खेल

इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन खेलने में कमजोर : बेलिस

james-taylor-620x400

बेंगलुरू | भारत के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में 75 रनों से हारने के बाद इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की है और कहा है कि वह स्पिन खेलने में सक्षम नहीं हैं। तीसरे मैच में भारतीय लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने छह विकेट लेकर जीत की ओर बढ़ रही इंग्लैंड को हार का मुंह देखने पर विवश कर दिया। इंग्लैंड एक समय 13 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। लेकिन 14वें ओवर में चहल ने लगातार दो गेंदों पर इयान मोर्गन (40) और जोए रूट (42) के विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट दिया। चहल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
वहीं एक और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी पूरी टी-20 श्रृंखला में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 1-2 से गंवा दी। बेलिस ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सीखना होगा की स्पिन गेंदबाजों को कैसे खेला जाता है। बेलिस ने कहा, “हम निश्चित ही स्पिन खेलने के मामले में विश्व स्तरीय बल्लेबाज नहीं हैं। हम उनके खिलाफ खेले जो स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते हैं और उनके पास भी अच्छे स्पिनर हैं।” उन्होंने कहा, “जब आप एक खिलाड़ी के तौर पर इसके साथ बड़े नहीं होते तो आपको यह सीखना होगा। यह सीखने की प्रक्रिया है।”
इंग्लैंड को भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से, एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हार मिली थी। मेहमान टीम ने इस दौरे पर तीनों प्रारुपों में कुल 86 विकेट स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ गंवाए हैं।  बेलिस ने कहा, “हमने जिस तरह श्रृंखला का अंत किया वह निराशाजनक है। हमने पिछले कुछ महीने से जिस तरह की क्रिकेट खेली है यह उसके उलट है। लेकिन टी-20 मैच में जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करते हैं तो ऐसा होता है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close