Main Slideराष्ट्रीय
प्रभु ने कहा बजट मोदी के विकास के विचार का प्रतिबिंब
नई दिल्ली | रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पेश आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को प्रतिबिंबित करता है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लोकसभा में बजट पेश किए जाने के बाद रेल मंत्री ने कहा, “यह प्रधामंत्री मोदी के विचारों को प्रतिबिम्बित करता है। एक नए युग की शुरुआत हुई है। न केवल वित्तीय समझ को अपनाया गया है, बल्कि सामाजिक समता लाने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है, जिसकी वजह से विकास तेज होगी। उदाहरण के लिए, रेलवे में 1.31 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान रेलवे के इतिहास में अभूतपूर्व है।