खेल

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार

india5

नई दिल्ली | भारत को दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप के दूसरे संस्करण में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने  फिरोजशाह कोटला मैदान पर हुए मुकाबले में मेजबान और मौजूदा चैम्पियन भारत को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने सलामी बल्लेबाज जे.प्रकाश (90) और डी.वेकेंटश्वर राव (53) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे।
प्रकाश ने 56 गेंदों का सामना किया। वहीं राव ने 45 गेंदें खेलीं।  भारत के चार बल्लेबाज रन आउट हुए। पाकिस्तान के लिए एक विकेट मोहम्मद अकरम ने लिया।  पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 4.3 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान की इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है।  उसके लिए मोहम्मद जफर ने 52 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। निसार अली ने अहम समय पर 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।  भारत के लिए दीपक मलिक और केतन पटेल ने एक-एक विकेट लिया।  भारत की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। भारत ने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है। भारत का अगला मैच 2 फरवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close