Main Slideराष्ट्रीय

सांसद ई. अहमद का आरएमएल अस्पताल में निधन

e-ahmad

नई दिल्ली | केरल के वरिष्ठ सांसद ई.अहमद का संसद में दिल का दौरा पड़ने के बाद देर रात निधन हो गया।  राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईयूएमएल सांसद ई. अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने देश की अथक सेवा की।
मोदी ने ट्वीट किया, “वरिष्ठ नेता ई. अहमद के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने देश की अथक सेवा की।”  वहीं, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी बुधवार को ई.अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह वंचितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।
अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, अहमद को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था, जिसके बाद मंगलवार देर रात 2.15 बजे आधिकारिक तौर पर उनके निधन की पुष्टि की गई।
सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “अहमद के पार्थिव शरीर को भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को विमान से केरल भेजा जाएगा।”
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में विदेश राज्य मंत्री और केरल से लंबे समय तक आईयूएमएल सांसद रहे अहमद संसद के केंद्रीय सभागार में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद गिर पड़े थे।
अहमद (78) संप्रग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे और 1991 से केरल के मलप्पुरम से लोकसभा सांसद थे। अहमद के निधन की खबर फैलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, केरल कांग्रेस नेता एवं सांसद के.सी वेणुगोपाल देर रात अस्पताल पहुंचे। अहमद को सबसे पहले आरएमएल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत में सुधार के कोई संकेत न मिलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के लिए जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा।
अहमद की चिकित्सीय निगरानी के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट नीरज पंडित, एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख राजेश सूद और नसिर्ंग विभाग के प्रभारी आर.एस. टोंक शामिल थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close