Main Slideराष्ट्रीय

2017-18 बजट के प्रमुख बिंदु

jaitley_d076cf1c04c72e72d360eb561e75d63a

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली  वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश कर रहे हैं। इसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं : – नोटबंदी का असर अगले वर्ष तक नहीं रहने की उम्मीद।
– वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), नोटबंदी, जनधन-आधार-मोबाइल (जेएएम) का लोगों के जीवन पर प्रभावशाली असर होगा।
– नोटबंदी का उद्देश्य देश की जीडीपी को बढ़ाना है।
– महात्मा गांधी के वक्तव्य ‘सही दिशा में उठाया गया कदम कभी विफल नहीं होता’, को याद किया।
– मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में तीन प्रमुख चुनौतियां : अमेरिकी फेडरल रिजर्व का मौद्रिक रुख, कमोडिटीज विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमत और वैश्वीकरण के खिलाफ दुनियाभर में उभरता जनमत।
– हम स्वविवेक से निर्देशित प्रशासन से नीति आधारित प्रशासन की ओर बढ़ चुके हैं।
– हमारी सरकार अपार जनआकांक्षाओं के बीच चुनी गई।
– जीएसटी सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये किए जाने की उम्मीद।
– हम अनौपचारिक से औपचारिक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं और सरकार पर जनता के धन के संरक्षक के तौर पर भरोसा बढ़ा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close