उप्र में पैदा हो सकती है कश्मीर जैसी स्थिति : भाजपा सांसद
नई दिल्ली | भाजपा सासंद योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि अगर हिन्दुओं का पलायन रोकने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तर प्रदेश में कश्मीर जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर हिन्दुओं के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। आदित्यनाथ ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कश्मीर जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। ”
सांसद ने सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिन्दुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था और कहा था कि अगर यह जारी रहा तो यह क्षेत्र शीघ्र ही एक और कश्मीर बन जाएगा।
हापुड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गोरखपुर से सांसद ने आरोप लगाया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं को वैसी ही आतंकित किया जा रहा है, जैसे कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी छोड़ने को मजबूर करने के लिए आतंकित किया गया था।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासतौर पर मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में स्थिति काफी भयावह है।