मनोरंजन
ट्रंप विरोधी रैली में शामिल हुईं हदीद बहनें
न्यूयॉर्क | सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को प्रतिबंधित करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में मॉडल बहनें गीगी और बेला हदीद भी शामिल हुईं। हदीद बहनों के पिता मोहम्मद हदीद जॉर्डन से हैं। वे बैटरी पार्क में ‘कोई घृणा नहीं, कोई डर नहीं, प्रवासियों का यहां स्वागत है’ के नारे लगाती दिखाई दीं।
रैली में मार्च करते हुए उन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर लिखा था, “हम सभी हिंदू, बौद्ध, मुस्लिम, नास्तिक, ईसाई और यहूदी हैं।” तख्तियों पर लिखे शब्दों में से कुछ पर खासतौर पर रोशनी डाली गई थी, जिनसे अंकित हो रहा था, “हम सभी मनुष्य हैं।” गीगी ने इससे पहले वाशिंगटन में एक महिला मार्च के दौरान भी अपना समर्थन जताया था।