Main Slideराष्ट्रीय
रिलायंस डिफेंस को भारतीय तटरक्षक बल से 916 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला
मुंबई | उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस ने बताया कि उसने रक्षा मंत्रालय के साथ एक करार किया है। इस करार केतहत कंपनी को भारतीय तटरक्षक बल के लिए 14 तेज रफ्तार गश्ती पोतों के निर्माण और डिजाइनिंग का ठेका मिला है।
ये पोत मध्यम दूरी के तीव्रगामी पोत होंगे जिनका प्राथमिक रूप से इस्तेमाल विशेष आर्थिक क्षेत्रों में गश्ती करने, तटीय सर्विलास, तस्कर रोधी, पाइरेसी रोधी, खोज और बचाव अभियानों के लिए किया जाता है।
हालांकि, इस अनुबंध के लिए लार्सन एंड टुब्रो, कोच्ची शिपयार्ड, गोवा शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स सहित निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों की कंपनियों ने हिस्सा लिया था।