खेल

स्टुअर्ट लॉ बने वेस्टइंडीज के कोच

stuart-law

एंटिगा | आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज स्टुअर्ट लॉ को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।  पिछले साल सितबर में फिल सिमंस को हटाए जाने के बाद से टीम का कोच पद खाली पड़ा था। अब बोर्ड ने यह जिम्मेदारी लॉ को देने का निर्णय किया है, जो 15 फरवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्हें दो साल के लिए टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डब्ल्यूआईसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है, “उनका मुख्य काम टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के साथ-साथ टीम को एक अच्छा नेतृत्व प्रदान करना होगा। वह नए निदशेक जिम्मी एडम्स और नए मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन के साथ नई तकनीकी टीम को पूरा करेंगे।” आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के स्टार खिलाड़ी लॉ को कोचिंग का अच्छा अनुभव है। वह 2011 में कुछ समय के लिए श्रीलंका की टीम के कोच भी रह चुके हैं। इसके बाद वह एक साल तक बांग्लादेश टीम के कोच रहे। वह कई देशों की क्रिकेट लीग की टीमों के कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 54 एकदिवसीय मैच खेले हैं।
वह आस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज टीम के कोच बने हैं। उनसे पहले बेनेट किंग और जॉन डायसन ने वेस्टइंडीज के कोच की जिम्मेदारी संभाली है।  बयान में लॉ के हवाले से लिखा है, “मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट में अपना योगदान देने का मौका मिलने से उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि यह पद मुझे अपने करियर के अहम समय पर मिला है।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close