खेल

डेविस कप मुकाबले से बाहर हुए राओनिक

Milos-Raonic

ओटावा | विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कनाडा के मिलोस राओनिक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले में नहीं खेलेंगे। राओनिक चोट के कारण अगले सप्ताह तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले डेविस कप मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
ब्रिटेन की टीम भी इस मुकाबले में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे के बिना उतरेगी।
“मैं दुखी और निराश हूं कि मैं नहीं खेल पाऊंगा।”
राओनिक के बाहर होने का मतलब है कि कनाडा की टीम में शीर्ष 100 एकल खिलाड़ियों में से एक भी खिलाड़ी नहीं होगा। उसकी टीम में 132वीं वरीयता प्राप्त पीटर पोलंस्की और 135वीं वरीयता प्राप्त वासेक पोसपिसिल के साथ जूनियर विबंलडन विजेता डेनिस शवोपालोव होंगे।
कनाडा की कमान वरिष्ठ खिलाड़ी मार्टिन लॉरेनडेयू के हाथों में होगी। ग्रेट ब्रिटेन और कनाडा के बीच होने वाले इस मुकाबले की विजेता टीम अप्रैल में होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से भिड़ेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close