व्यापार
जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी डॉलर में उछाल
न्यूयॉर्क | अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई है। 2016 की चौथी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर में मजबूती दर्ज की गई है।
न्यूयॉर्क ट्रेडिग में शुक्रवार को यूरो पिछले सत्र में 1.0695 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.0696 डॉलर हो गया। ब्रिटेन का पाउंड 1.2600 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 1.2555 डॉलर हो गया।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7546 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7551 डॉलर हो गया।
विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों से भरोसा जगा है कि जिसमें कहा गया था कि वह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रमुख नीतियों को प्राथमिकता देंगे।