चुनाव के मद्देनजर मोदी से बजट टालने का अखिलेश ने किया आग्रह
नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम बजट को एक फरवरी को पेश करने के बजाए इसे आगे के लिए टालने का आग्रह किया है। हिंदी में लिखे पत्र में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मतदान शुरू होने से पहले बजट पेश किया जाता है तो सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कई प्रकार की योजनाओं से वंचित हो जाएगा, जो राज्य को मदद पहुंचा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के विकास पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया हुआ है कि बजट में कोई भी ऐसी घोषणा शामिल नहीं की जाएगी, जिससे पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता प्रभावित हो सकें। बजट को टालने की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण बजट पेश करने में देरी नहीं की जा सकती।
उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से शुरू होने वाला चुनाव सात चरणों में होगा। उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा।