मनोरंजन

‘ऑस्कर’ का बहिष्कार करेंगी ईरान की अभिनेत्री

93828740_taranehalidoostigett-640x360

ऑस्कर के लिए नामित फिल्म ‘द सेल्समैन’ की ईरानी अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘नस्लवाद’ से प्रेरित मुस्लिम प्रवासियों के यात्रा प्रतिबंध के विरोध में ऑस्कर अवार्ड्स का बहिष्कार करने की घोषणा की। तारानेह अलीदूस्ती ने ट्वीट किया, “ईरानियों के वीजे पर ट्रंप द्वारा लगाया गया प्रतिबंध नस्लीय है। चाहे यह सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या न हो, मैं विरोध स्वरूप एकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर अवार्ड्स) 2017 में भाग नहीं लूंगी।”
ट्रंप ने बुधवार को बताया था कि उनकी योजना मुस्लिमों के आवागमन को प्रतिबंधित करना नहीं है बल्कि उन देशों को निशाना बनाना है, जिनका आतंकवाद से जबरदस्त जुड़ाव है।  ईरान के मशहूर फिल्मकार असगर फरहादी निर्देशित ‘द सेल्समैन’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नामित हुई है। यह पुरस्कार समारोह अगले महीने आयोजित होगा।
इराक, सीरिया, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन के सभी वीजा आवेदन एक कार्यकारी आदेश मसौदे के तहत एक महीने के लिए रोके जाने की संभावना है। यह कार्यकारी आदेश वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित किया गया है।  इस आदेश में अधिकारियों द्वारा कम जोखिम वाले देशों की एक सूची तैयार करने के रूप में चार महीने के लिए अमेरिकी शरणार्थी कार्यक्रम स्थगित करने की बात भी कही गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close