Main Slideराष्ट्रीय

उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये तक निकासी सुविधा मिले : आयोग

Election-Commission-Of-India

नई दिल्ली | निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर को पत्र लिखकर आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के लिए धन निकासी की सीमा 24,000 रुपये साप्ताहिक से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाए। आयोग ने कहा कि हरेक उम्मीदवार एक अलग बैंक खाता खोले और चुनाव के दौरान की सभी पावतियां और भुगतान उसी खाते से किए जाएं।
आयोग ने कहा है कि 24,000 साप्ताहिक निकासी सीमा के कारण उम्मीदवार चुनाव से पहले मिलने वाले तीन-चार सप्ताह के दौरान सिर्फ 96,000 रुपये ही निकाल पाएंगे। जबकि पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के लिए निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपये है, और मणिपुर व गोवा के लिए 20 लाख रुपये है।
आयोग ने एक पत्र में कहा है, “निर्वाचन आयोग को विभिन्न पार्टियों ने बैंकों से नकदी निकासी की सीमा के कारण उम्मीदवारों को हो रही परेशानी के बारे में बताया है।” अयोग ने कहा है, “यद्यपि खर्च का कुछ हिस्सा चेक के जरिए होगा, लेकिन छोटे-मोटे दैनिक खर्च आम तौर पर नकदी में होते हैं।”
पत्र में कहा गया है, “यह मुद्दा ग्रामीण इलाकों में अधिक गंभीर है, जहां बैंक सुविधा नहीं है या है भी तो पर्याप्त नहीं है। इसलिए अनुरोध किया जाता है कि उम्मीदवारों के लिए धन निकासी सीमा बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी जाए।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close