ड्यूटी फ्री स्टोर्स में फ्रीचार्ज से नकदी रहित भुगतान
नई दिल्ली | ई-वॉलेट कंपनी फ्रीचार्ज ने दिल्ली ड्यूटी फ्री सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी की घोषणा की, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्री ई-वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि साझेदारी की बदौलत, फ्रीचार्ज उपयोगकर्ता परफ्यूम, कॉस्मिेटिक्स, स्कीन केयर तथा चॉकलेट्स जैसी श्रेणियों के 1,500 ब्रांड्स व 43,000 उत्पादों के लिए भुगतान कर सकते हैं।
फ्रीचार्ज के मुख्य व्यापार अधिकारी सुदीप टंडन ने एक बयान में कहा, “दिल्ली ड्यूटी फ्री के साथ साझेदारी पर हमें गर्व हैं, जिससे फ्रीचार्ज के उपयोगकर्ता आईजीआई हवाईअड्ड़े पर ई-वॉलेट से लेनदेन कर सकते हैं।” उपयोगकर्ताओं को भुगतान करने के लिए भुगतान काउंटर पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन में अपना फोन नंबर डालने के बाद फ्रीचार्ज एप में ऑन-द-गो पिन डालना होगा। टंडन ने कहा, “हम आईजीआई हवाईअड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के भुगतान के लिए फ्रीचार्ज को भुगतान के एक विकल्प के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं और उम्मीद है कि दिल्ली ड्यूटी फ्री स्टोर्स में नकदी रहित भुगतान का अनुभव बढ़िया होगा।”