व्यापार

एप्पल को चिप का आपूर्ति जारी रखेगा क्वालकॉम

 qualcomm-building

न्यूयार्क | दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने हाल ही में शीर्ष चिप निर्माता क्वालकॉम पर रॉयल्टी को लेकर एक अरब डॉलर का दावा ठोका था, इसके बावजूद क्वालकॉम कथित तौर पर एप्पल को चीप की आपूर्ति जारी रखेगी। क्वालकॉम ने कहा है कि एप्पल एक साधारण अनुबंध को नियामक का मुद्दा बना रही है।
एप्पल के मुकदमे पर क्वलकॉम या तो अमेरिका में या कहीं और अलग से एक अभियोग दायर करने पर विचार कर रही है। साथ ही क्वालकॉम, एप्पल के मुकदमे को खारिज करवाने में भी जुटी हुई है।
एप्पल का आरोप है कि क्वालकॉम ने प्रोसेसर प्रौद्योगिकी के लिए कारोबार की शर्तो में निष्पक्षता नहीं बरती।
एप्पल का यह भी कहना है कि क्वालकॉम के खिलाफ लाइसेंस प्रक्रिया के तहत एक अरब डॉलर की छूट न देने पर दक्षिण कोरिया द्वारा किए गए जांच में सहयोग करने को लेकर क्वालकॉम, एप्पल को नुकसान पहुंचाना चाहता था।
एप्पल ने एक वक्तव्य में कहा है, “कई वर्षो से क्वालकॉम उन प्रौद्योगिकीयों के लिए रायल्टी देने का दबाव बनाती रही है, जिसका क्वालकॉम से कुछ लेनादेना भी नहीं है।”
एप्पल अपने आइफोन्स के लिए अमूमन स्वनिर्मित प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है, लेकिन अमेरिकी बाजार में यह अत्याधुनिक चिप के लिए क्वालकॉम पर निर्भर है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close