विराट कोहली का 37वां जन्मदिन: ऐसे 5 रिकॉर्ड जो तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में “चेज मास्टर” के नाम से जाना जाता है, आज यानी 5 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। तब से अब तक उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट इतिहास में कई अनोखे मुकाम हासिल किए हैं। कोहली फिलहाल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, जबकि टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।
1. सबसे कम पारियों में 10,000 वनडे रन
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 205 पारियों में हासिल की, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे।
2. रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ पारियां
विराट कोहली को रन चेज का बादशाह कहा जाता है। वनडे में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं। कोहली अब तक 70 बार ऐसा कर चुके हैं, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज से अधिक है।
3. वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक रन
विराट कोहली का 2023 वनडे वर्ल्ड कप प्रदर्शन यादगार रहा। उन्होंने 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा वर्ल्ड कप के एक ही संस्करण में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।
4. टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
कोहली न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, बल्कि सफल कप्तान भी साबित हुए। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है।
5. वनडे में सर्वाधिक शतक
साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह 50 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए थे। अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में कुल 51 शतक हैं।विराट कोहली के ये रिकॉर्ड इस बात का सबूत हैं कि समर्पण, फिटनेस और निरंतरता से कोई भी खिलाड़ी खेल के हर प्रारूप में नई ऊंचाइयां छू सकता है।







