उत्तर प्रदेशप्रदेश

मथुरा की ‘मेमोरी गर्ल’ का नाम गिनीज बुक में

11_07_2016-m-g

मथुरा । भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा की प्रेरणा शर्मा ने दुनिया भर में परचम लहराते हुए देश का नाम रोशन किया है। प्रेरणा शर्मा ने पिछले साल एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराने के बाद एक बार फिर अपनी मेमोरी का करिश्मा दिखाते हुए गिनीज बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है।  मथुरा की सौंख रोड स्थित पद्मपुरी कॉलोनी की निवासी प्रेरणा महज 19 साल की है और बीएसए कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। 11 जुलाई, 2016 को प्रेरणा ने अपनी मेमोरी के बल पर वियतनाम के युवक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था। उसके बाद अगस्त में प्रेरणा लिम्का गर्ल बन गई।
बीते बुधवार को प्रेरणा ने गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के लिए मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय में हुए प्रजेंटेशन में भाग लिया, जिसमें उसने महज आठ मिनट 33 सेकेंड में 500 अंकों को उल्टा और सीधा दोनों तरह से याद करके अमेरिका के लेंस शिरहार्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शिरहार्ट के नाम इतने समय में 300 अंकों से अधिक का रिकॉर्ड था।
प्रेरणा शर्मा के सिर पर पिता का साया नहीं है। वह अपनी मां के साथ किराए के घर में रहती हैं और ट्यूशन पढ़ा कर गुजर-बसर करती हैं। वह अपनी सफलता का o्रेय मां को देती हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close