Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

मथुरा के वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु की अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी 56 वर्षीय कृपाल सिंह, पुत्र स्वर्गीय शेर सिंह के रूप में हुई है।

मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कृपाल सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। बुधवार शाम लगभग छह बजे जब वे मंदिर के गेट नंबर-4 से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी मायावती अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि कृपाल सिंह पिछले कुछ समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें अक्सर सांस फूलने की शिकायत रहती थी, जो हाल के दिनों में बढ़ गई थी। डॉक्टरों की रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत हृदयगति रुकने के कारण हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति के प्रतिनिधियों ने तुरंत परिवार की मदद की। परिजनों के अनुरोध पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को मेरठ भेज दिया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि कृपाल सिंह के साथ आए उनके साथी अवधपाल, विनोद कुमार और संजीव कुमार समेत अन्य परिजनों को शव सौंप दिया गया है।मंदिर प्रशासन ने दिवंगत श्रद्धालु के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है। इस दौरान मंदिर में दर्शन व्यवस्था सामान्य रूप से जारी रही और श्रद्धालु नियमित रूप से ठाकुर जी के दर्शन करते रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close