Main Slideराजनीति

जानें, एक बार फिर क्यों सुर्खियों में आए मोकामा के ‘छोटे सरकार’, फेसबुक पोस्ट हुई वायरल

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव बस कुछ ही दिनों की दूरी पर हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर गहन चर्चा में जुटे हुए हैं। इसी बीच बिहार की सियासत के सबसे चर्चित चेहरों में से एक, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर सबको चौंका दिया है।

दरअसल, एनडीए गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। 243 सीटों में से जेडीयू और भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी शेष सीटों पर एनडीए के अन्य सहयोगी दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

इसी बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है, लेकिन अनंत सिंह ने अपने फेसबुक पेज से यह ऐलान कर दिया कि वे जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने नामांकन की तारीख का भी खुलासा कर दिया है।उनकी इस फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। जहां बाकी दलों के संभावित उम्मीदवार अब तक टिकट को लेकर असमंजस में हैं, वहीं छोटे सरकार ने आत्मविश्वास के साथ अपने नामांकन की घोषणा कर दी है।

 

अनंत सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा – लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा क्षेत्र (178) से हमारे नामांकन समारोह में आप सभी जनता मालिक सादर आमंत्रित हैं। यह हमारे लिए गौरव और संकल्प की बेला है। आप सभी जनता मालिकों और समर्थकों से विनम्र निवेदन है अपना आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन अवश्य प्रदान करें, ताकि यह यात्रा जनहित और न्याय के मार्ग पर सफल हो सके।

इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई छोटे सरकार की वापसी जेडीयू से तय है, या यह सिर्फ एक राजनीतिक दांव है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close