यूपी विधानसभा में 24 घंटे का मैराथन सत्र; आज सीएम योगी देंगे जवाब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में 24 घंटे का नॉन-स्टॉप सत्र जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “विकसित यूपी 2047” विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा का जवाब देंगे। उनके संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।
संजय निषाद की टिप्पणी पर हंगामा
विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान, मंत्री संजय निषाद के एक बयान पर विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आपत्ति जताई, जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि सपा विधायक वेल में आ गए। स्थिति संभालने के लिए स्पीकर को माइक बंद करना पड़ा।
शिक्षा विभाग का विजन
शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने विभाग का विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा, ताकि छात्रों को बेहतर तकनीकी शिक्षा मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रों पर फीस का अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा और फीस तय की जाएगी।
स्कूल बंद करने की अटकलों पर विराम
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि बेसिक शिक्षा विभाग का एक भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में 50 से कम छात्र हैं, उनके लिए अलग नीति बनाई जाएगी। सपा ने आरोप लगाया था कि सरकार ऐसे स्कूल बंद कर रही है, लेकिन मंत्री ने इसे खारिज कर दिया।
मॉनसून सत्र का चौथा दिन
मॉनसून सत्र तीन दिन पहले शुरू हुआ था और आज इसका चौथा दिन है। बुधवार सुबह 11 बजे से “विकसित भारत, विकसित यूपी–2047” विज़न डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे की लगातार चर्चा चल रही है।