अमेरिका के टेक्सास में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 35 डिब्बे पटरी से उतरे, लगी भीषण आग

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब गॉर्डन शहर के पूर्व में यूनियन पैसिफिक की एक मालगाड़ी के करीब 35 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद वहां भीषण आग लग गई और धुआं दूर-दूर तक फैल गया। मालगाड़ी में खतरनाक रसायन लदे होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में हादसे की भयावह तस्वीरें नजर आ रही हैं, जहां कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। पास की घास में भी आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रॉबिन टायस्वर ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पटरी से उतरे डिब्बों में क्या सामान लदा था। गॉर्डन, फोर्ट वर्थ से लगभग 105 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।